Saturday, November 05, 2011

जॉब accept करने से पहले.......

यह कविता हरिबंस राय बच्चन की कविता 'पथ की पहचान' से प्रेरित है. It advices a candidate before accepting a job offer in lighter sense.

जॉब accept करने से पहले हे उम्मीदवार तू कंपनी की पहचान कर ले
कंपनी ज्वाइन करने से पहले तू ठीक से हर चीज की जांच कर ले
जॉब प्रोफाइल में नहीं कही गयी है इसकी सही कहानी
न ही पता चलता है interview में hiring मेनेजर की जबानी
औरों से भी तू न जान पायेगा इसकी कभी सच्ची कहानी

जॉब accept करने से पहले...............

अनगिनत employee गए हैं इस कंपनी के अंदर
लेकिन नहीं तुझे पता चलेगा की कैसा है इसका कल्चर
आँख बंद कर मत सुन तू मैनेजमेंट की वाणी
बहुत लोग काम करते रहे होंगे यहाँ पर,
पर सोच कुछ छोड़ गए यहाँ अपने पैरों की निशानी
ये कंपनी मूक हो कर भी कुछ बोलती है
खोल इसका अर्थ, employer क्या चाहता है उसको समझ ले
ऑफर एक्सेप्ट करने से पहले तू सब चीजों का अनुमान कर ले
और हर एक चीज की तू अच्छी तरह से जांच कर ले

जॉब accept करने से पहले.......................

ये कंपनी अच्छी है या बुरी तू इस सोच पर टाइम न गंवाना
अच्छा प्रोजेक्ट और ग्रोथ के तू कभी भुलावे में न आना
जब कोई अच्छा ऑफर दिखे तो जल्द से तू उसे अपना बनाना
तू ये समझ ले की ज्वाइन करने के बाद तेरी कोई कद्र न होगी
Interview में किये गए वादों की कभी कोई जिक्र न होगी
तेरे अच्छे काम और perfomrance की किसी को फिक्र न होगी
हर सफल employee का गूढ़ रहस्य केवल यही है
अपने ऊपर वाले को हर वक़्त कहना केवल सही है
तू आज इस रहस्य का अपने मन में अवसान कर ले
ज्वाइन करने से पहले ही हर शंका का समाधान कर ले

जॉब accept करने से पहले...............

इस भुलावे में न रह की तेरी dream जॉब है इस जगह पर
अच्छा काम और अच्छे लोग तुझको मिलेंगे इस जगह पर
मत समझ तेरी सभी expectation पूरी होगी यहाँ हर तरह से
बस तुझे क्या चाहिए ये देख तू अपनी नजर से
तू नहीं है जानता की इस कंपनी में कब तेरी यात्रा खतम हो
तू बहुत अच्छा करे और कभी छटनी(layoff) का डर न हो
Receession न भी हो तो भी तू किसी भुलावे में न रह
तू नहीं है जानता किस वजह से year end में तेरा apraisal कम हो

जॉब accept करने से पहले हे........

लोग प्रोजेक्ट और कंपनी सब एक दिन छूट जायेंगे
कैसा भी तू काम करे relieving में पापड़ बेलना पड़ जायेगें
कैसे भी घनिष्ठ लोग तेरे साथ काम करते रहे हों
छोड़ जाने के बाद अगले दिन तुझे सब भूल जायेंगे
तू चला जायेगा पर यहाँ कुछ भी न रुकेगा
कंपनी और पोजेक्ट यथावत चलता रहेगा
मत सोच की कंपनी और लोग तेरी बहुत केयर करेंगे
इस भुलावे में न रह तू और अपना resume update कर ले
सेलरी के numbers को फिर जोड़ एक बार और ठीक से देख ले
ऑफर accept करने से पहले ही तू कंपनी की पहचान कर ले

जॉब accept करने से पहले हे उम्मीदवार तू कंपनी की पहचान कर ले



(C) Rakesh Kumar Nov. 2011