अब मैं खुद को भी भूल जाना चाहता हूँ
अजनबी है ये शहर और अनजानी है मेरी डगर
अब मैं अपने आप को लौट जाना चाहता हूँ
हैं सभी व्यस्त और खुद से बेखबर
सभी तरफ दिखती हैं मुझको अनजानी नजर
है नहीं वो नाम जिसको मैं पुकारना चाहता हूँ
अब मैं खुद को भी भूल जाना चाहता हूँ
मंजिलो की तलाश मैं भटकता ही रहा हूँ
नहीं है वो मजिल जो मुझे अपना कहे
सपनो के छलावे मैं कोई कब तक रहे
पैर के छालों को भी ये विश्वास कब तक रहे
अब मैं बैठ कर सुस्ताना चाहता हूँ
अब मैं खुद को भी भूल जाना चाहता हूँ
खंजर थे उन हाथों मैं जिन को पकड़ कर मैं चला
दर्द थी उन मुस्कानों मैं जिनको मैंने चखा
अनजान थी वो साँसों जिनको मैंने जिया
जल उठा था उन आंशुओं से जिनको मैंने छुवा
अब मैं भावनाओं से परे हो जाना चाहता हूँ
अब मैं खुद को भी भूल जाना चाहता हूँ
ये जीवन रहा है हर वक़्त निन्दित और उपेछित
क्या शिकायत करूँ जब हो रहा खुद से ही पीड़ित
हर पल एक नयी कमी का एहसास होता रहा है
अपने हाथों से खुद की चिता सजाता रहा हूँ
अब मैं स्वयं से भी दूर जाना चाहता हूँ
अब मैं खुद को भी भूल जाना चाहता हूँ
अजनबी है ये शहर और अनजानी है मेरी डगर
अब मैं अपने आप को लौट जाना चाहता हूँ
हैं सभी व्यस्त और खुद से बेखबर
सभी तरफ दिखती हैं मुझको अनजानी नजर
है नहीं वो नाम जिसको मैं पुकारना चाहता हूँ
अब मैं खुद को भी भूल जाना चाहता हूँ
मंजिलो की तलाश मैं भटकता ही रहा हूँ
नहीं है वो मजिल जो मुझे अपना कहे
सपनो के छलावे मैं कोई कब तक रहे
पैर के छालों को भी ये विश्वास कब तक रहे
अब मैं बैठ कर सुस्ताना चाहता हूँ
अब मैं खुद को भी भूल जाना चाहता हूँ
खंजर थे उन हाथों मैं जिन को पकड़ कर मैं चला
दर्द थी उन मुस्कानों मैं जिनको मैंने चखा
अनजान थी वो साँसों जिनको मैंने जिया
जल उठा था उन आंशुओं से जिनको मैंने छुवा
अब मैं भावनाओं से परे हो जाना चाहता हूँ
अब मैं खुद को भी भूल जाना चाहता हूँ
ये जीवन रहा है हर वक़्त निन्दित और उपेछित
क्या शिकायत करूँ जब हो रहा खुद से ही पीड़ित
हर पल एक नयी कमी का एहसास होता रहा है
अपने हाथों से खुद की चिता सजाता रहा हूँ
अब मैं स्वयं से भी दूर जाना चाहता हूँ
अब मैं खुद को भी भूल जाना चाहता हूँ
मैं नहीं हूँ वो जो यहाँ बन कर खड़ा
वक़्त का पहिया कब है किस के लिए रुका
भूत का परिणाम हूँ या भविष्य का एक नाम हूँ
अब मैं खुद को एक नया अंजाम देना चाहता हूँ
अब मैं खुद को भी भूल जाना चाहता हूँ
(C) Rakesh Kumar Dec. 2011.