सुबह, सुबह एक ख्वाब की दस्तक पर फेसबुक पर login किया तो देखा
मेरे प्रोफाइल पर बहुत सारे notifications और update आये हैं
वही दोस्तों के नए, पुराने और घिसे, पिटे updates
कुछ के पारिवारिक चित्र और कुछ वो स्थान जहाँ घूमने गयें थे सब मित्र
कुछ धर्म और ज्ञान की बातें जो सबने अपने प्रोफाइल पर थे बाटें
मैने भी कुछ पर कमेंट डाले और कई सारों को like भी किया
कुछ को अपने प्रोफाइल पर share किया और बहुतों को reply भी किया
आँख खुली तो देखा मेरे खुद का अपना कोई भी अपडेट नहीं था
और मेरे खुद के post पर कोई भी like या reply नहीं था
मेरे पिछली रात के सारे post अभी तक like की भीख मांग रहे थे
और बेचारे मेरे profile पर पोस्ट होने के लिये अपनी किस्मत को कोस रहे थे
ख्वाब था शायद, ख्वाब ही होगा
पिछली रात मैं बिना अपना staus update किये ही सो गया था
और मेरे प्रोफाइल पर आज भी कोई like या कमेंट नहीं था
© Rakesh Kumar May 2014