ज़िन्दगी का क़र्ज़ अदा कर रहा हूँ किश्तों में
जी रहा हूँ बाँट कर मैं खुद को कई रिश्तों में
अब भी ज़िंदा रहने का कुछ तो एहसान उतारना बाकी है
याद रखता हूँ हर पल मैं इनको अपनी फ़ितरतों में
क्या हिसाब रखता की ज़िन्दगी में क्या खोया और क्या पाया
जब खुद को ही गवा चूका हूँ मैं गुजरे हुए रास्तों में
तमाम उम्र भटकता ही रहा सपनो की खोज में
एहसास हुआ अब जब टकराया हूँ मैं हकीकतों से
जिंदगी बीत गयी खुदी में खुद को खोजते हुए
क्या उम्मीद रखूं की अब क्या मिलेगा मुझे फरिश्तों से
जिन्दा रहने का एह्साह तो चंद आती जाती सांसें ही थी
वरना जिंदगी तो गुजर गयी थी बस कुछ ही लम्हों की गस्तों में
आ गया था तो दुनिया में चंद लम्हे गुजार कर ही जा रहा हूँ
दुनिया वालों वरना क्या रखा था तुम्हारे गुलिस्तों में
(C) Rakesh Kumar Sept. 2014
जी रहा हूँ बाँट कर मैं खुद को कई रिश्तों में
अब भी ज़िंदा रहने का कुछ तो एहसान उतारना बाकी है
याद रखता हूँ हर पल मैं इनको अपनी फ़ितरतों में
क्या हिसाब रखता की ज़िन्दगी में क्या खोया और क्या पाया
जब खुद को ही गवा चूका हूँ मैं गुजरे हुए रास्तों में
तमाम उम्र भटकता ही रहा सपनो की खोज में
एहसास हुआ अब जब टकराया हूँ मैं हकीकतों से
जिंदगी बीत गयी खुदी में खुद को खोजते हुए
क्या उम्मीद रखूं की अब क्या मिलेगा मुझे फरिश्तों से
जिन्दा रहने का एह्साह तो चंद आती जाती सांसें ही थी
वरना जिंदगी तो गुजर गयी थी बस कुछ ही लम्हों की गस्तों में
आ गया था तो दुनिया में चंद लम्हे गुजार कर ही जा रहा हूँ
दुनिया वालों वरना क्या रखा था तुम्हारे गुलिस्तों में
(C) Rakesh Kumar Sept. 2014