Sunday, August 21, 2011

थोड़ी बकवास...

कौन खाली पेट भूखा सोता 
कौन कितना रोता 
किसको है ये सोचने की पड़ी 
सबको है अपने आप की पड़ी 
जुगाड़ लगा कर अपनी  गाडी आगे बढ़ी 
किसके पास है ये सोचने का टाइम 
हम जो करे वो सही है या  क्राइम 

न्यूज़ चैनल देख कर फर्सटेसन में दे गाली 
या लाफ्टर देख कर हँसे और बजाये ताली 
लड़की के बारे में मत सोच की वो गोरी है या काली 
ये देख की क्या वो है सच्चे दिल वाली
मेंम साब  सोचें बस  कैसी है उनके होठों की लाली 


क्या होता है अगर आडवानी PM हो या मनमोहन 
कोई नहीं लायेगा स्विस बैंक में पड़ा कला धन 
देश  की  चिंता  में  मत  खराब कर अपना मन 
इस  देश को चलते पी के नेता रम


क्या बताएं भैया क्यों अपनी जला रखी है 
कहाँ अपनी जली है और कहाँ सुलगा रखी है 
अब कहाँ बची है अपनी कोई साख 
आग में जल के अपनी इज्जत हो चुकी है राख 

इस देश का युवा खेले शेयर मार्केट का जुआ 
बॉस हो या बीवी बन जाये सामने पिद्दी चूहा 
बीवी ने दिया था खाने में हमको छोला 
साथ में बना था भरता एक बैगन का गोला
दिमाग था ख़राब इसलिए हमने इतना बकवास किया   
हम तो बस ये कहे जो हुआ सो अच्छा हुआ 
हम सब पर ऊपर वाले की भैया होती रहे हमेशा दुआ    

(C) Rakesh Kumar

No comments: