नए साल की नयी सुबह और भी हसीं लगती है जब हम अपने सपनों के और भी करीब होते हैं हर साल की तरह इस साल भी सपनो को हकीकत में बदलने का जूनून तो हावी होगा ही। इसी जूनून को जीने में जिंदगी के बहुत साल बीत चुके हैं और कई बार लगता है की हम इस जिंदगी की दौड़ में पीछे रह गए हैं इस नयी सुबह हमे ये सच स्वीकार कर लेना चहिये लेकिन हर बार ये जूनून हम पर हावी हो जाती है। मन कहता है की ये जूनून है तो लगता है की हम जिन्दा हैं वरना जीने में क्या रखा है। तो दोस्तों इसी जूनून के साथ मैं सभी लोगों को नए साल की बधाइयाँ देता हूँ और उम्मीद और प्रार्थना करता हूँ ये जूनून हम सभी पर हावी रहे और हम सभी लोग दिन प्रतिदिन अपने सपनो के करीब हों। आइये हम आप और सभी इसी विश्वास के साथ इस साल की शुरुआत करते हुये जीवन समर में कूद जाएँ।
No comments:
Post a Comment