Thursday, December 27, 2012

बीता साल...


नया साल आने का कुछ तो है जश्न
पुराना साल बीतने की भी कुछ ख़ुशी है और कुछ गम
बीते साल का अब हम क्या दें हिसाब
जब शब्दों के रूप नहीं धर सकते हमारे जवाब 

मलाल इसका नहीं की इस साल जीने में थे बहुत गम 
ख़ुशी थी या गम बस हर वक़्त मेरी पलकें थी नम
कभी कुछ कम मिला था और कभी कुछ ज्यादा  
कुछ पल जिंदगी नमकीन थी और कुछ पल सादा
कभी कुछ उम्मीदें थी और कभी कुछ निराशा

कुछ पल हकीकत थे और कुछ पल धोखा
इतनी सालों बाद भी हमने जीना नहीं सीखा 
कोयले को हीरा समझ कर हमने तराशा 
अपनी ही नाकामी थी दूसरों को दोष क्या देता 
जब हम नहीं समझ सकते जिंदगी जीने की भाषा 

कभी हम झूठे थे और कभी हम सच्चे
एक और साल गुजरने के बाद भी हम रह गए कच्चे
कभी खुद से ही लड़ा और कभी खुद से ही हारा
इसी संघर्ष में है इस वर्ष जीने का सारांश सारा   

मन के कमरे की दीवारे आज भी कुछ सुनी सी हैं 
जाने कैसे कैसे एहसासों को जोड़ कर हमने ये पंक्तियाँ बुनी हैं 
यह साल भी गुजर गया जिंदगी को कुछ और सुलझाने में
कभी खुद को समझाने में और कभी खुद को भुलाने में
कुछ हकीकत और सपने के अंतर को जानने में
कभी खुद को यकीन दिलाने में और कभी खुद को थोडा मारने में...

© Rakesh Kumar Dec. 2012

(Not) Again...


While browsing channel
I heard about the news 
That some girl was abused
How a woman life is aped
Again a girl was raped
By a group of men
In a running bus
Destroyed a life full of promise
She was helpless and weak
Struggling crying for help
But she could not run and escaped
Now in hospital her condition is critical
Repeatedly reported in news channel
But only she know her suffering actual
There is discussion every where
And this subject is debated on air
On the street people are asking question
Why there is no any action
By the government and police
Such heinous crime against a women
How it will decrease
Nowhere a safe place for women
Our society value chain is broken
We are no longer civilized human
Every where this is concern
Till all our energy burn
After some time we all forget
Like an old song cassette
Life will go on , news will be gone
We will discuss some new subject
And remain as usual heartless and numb
Till someone finds one more new victim

© Rakesh Kumar Dec. 2012

Tuesday, December 18, 2012

डरता हूँ मैं

डरता हूँ मैं 
हर पल, हर समय डरता हूँ मैं 
अकेलेपन से डरता हूँ
और भीड़ से भी डरता हूँ  मैं 
कमरे में डरता हूँ मैं 
और  कमरे के बाहर भी डरता हूँ मैं 
आशुओं से डरता हूँ मैं 
और खुशिओं से भी डरता हूँ 
ख़ामोशी से डरता हूँ और शोर भी डरता हूँ मैं
सच से भी डरता हूँ मैं, और झूठ से भी
बीते कल से डरता हूँ मैं
और आने वाले कल से भी
बच्चे के रोने से डरता हूँ
बॉस के डाँटने डरता हूँ
बीवी के बोलने से डरता हूँ
और उसके चुप रहने से भी डरता हूँ मैं 
पता नही और भी किन किन चीजो डरता हूँ मैं 
आइने को देख कर डरता हूँ
ना देखूं तब भी डरता हूँ मैं
अपनों से डरता हूँ और अंजानो से डरता हूँ मैं 
किन किन चीजों से डरा नहीं हूँ मैं 
पता नहीं अब जिंदा भी हूँ या मरा हूँ मैं 
सांस के चलने से भी तो डरता हूँ मैं 
ज़िन्दगी जीने से भी डरता हूँ
और मरने से भी डरता हूँ मैं 
डरता हूँ मैं, पल पल, हर पल  
डरता हूँ, मगर फिर भी आगे बढ़ता हूँ मैं

(C) Rakesh Kumar Dec. 2012


Monday, October 22, 2012

गिला तो बस इतना रहा...


जिंदगी जीने में रह गया बस थोडा सा गिला
जो चाहा मैने सभी कुछ मिला
गिला तो बस इस बात का रहा की काफी देर से मिला

जिंदगी के बाज़ार में क्या खोया क्या पाया
उन तमाम चीजों का मैंने किया एक दिन हिसाब 
गिला बस इतना रहा की हर सौदे में मेरा ही नुक्सान रहा  

ऐसा तो नहीं की सिर्फ ख्वाबों में ही हुई मेरी जिंदगी बसर 
गिला बस इतना रहा की हकीकत से कभी सामना नहीं हुआ

यूँ तो मेरा गुलिस्तान हरदम रहा फूलों से भरा
गिला तो बस इतना रहा की कभी काँटों से कोई वास्ता नहीं रहा

यूँ तो मुझे लोगों से तमाम उम्र प्यार बेशुमार मिला
गिला तो इतना रहा की सिर्फ अपने आप से ही नफरत करता रहा 

यूँ तो हर मुश्किलों से मैं जीतता ही रहा 
गिला तो बस इतना रहा की जीतने के बाद भी कभी खुश नहीं रहा 

यूँ तो तुम्हे भुलाने की कोशिश में हर शाम सिर्फ नशे में ही रहा 
गिला तो बस इतना रहा की सामने फिर भी सिर्फ तुम्हारा ही चेहरा रहा  

यूँ तो इस दुनिया के लोगों में मोहब्बत की कोई कमी नहीं थी
गिला तो इस बात का रहा की जिन हाथों को मैंने पकड़ा उनमे पत्थर निकला

यूँ तो दुनिया की नजरों में हर वक़्त मेरा तन ढंका रहा   
गिला तो बस इतना रहा की दिल जख्मो पर कभी कोई पर्दा न रहा

यूँ तो उम्र लम्बी रही, तमाम वर्ष जीने में गुजारा 
गिला तो बस इतना रहा की कभी कोई पल जीने को नहीं मिला

यूँ तो मुझे पता था मंजिलों तक जाने का रास्ता 
गिला तो बस इतना रहा की उनपर चलने का कभी वक़्त नहीं मिला  

यूँ तो तमाम उम्र खुद अपने पैरों पर चला, कभी किसी का एहसान न लिया 
गिला तो इस बात का रहा की जिंदगी के आखिरी सफ़र में दुनिया का कर्जदार बन गया     


(C) Rakesh Kumar Oct 2012.

Thursday, October 18, 2012

राजनीति पर...

  
रिफार्म की नैया आई देश मैं फडीआई लायी 
फडीआई आई तो ममता मैया गुर्राई 
ममता की छमता पर उठाया मनमोहन ने सवाल
मीडिया में हाहाकार और देश में मच गया बवाल 
उठे कई सवाल पर किसी को नहीं चिंता की देश क्या हाल 

हर बात का बीजेपी केवल करे विरोध
राइ का पहाड़ बना कर रोज करे गतिरोध 
दिल में जाने कितनी नफरत और प्रतिरोध 
रोज करें डिबेट की किसने मोटा माल लुटा 
चुनाव की तयारी में बीजेपी पूरा जुटा
आडवानी के मन में फिर से लड्डू फुटा 
कंघी करें बाल में पोलिश करें जूता 
 
मुलायम और मायावती दोनों अपनी गोटी साधें 
एक तीर से दोनों कई निशाने साधे 
अखिलेश बनी मुख्यमंत्री खूब लूटे युपी 
दिल्ही में सरकार की छाती पर मुलायम ठोके खूंटी 
बीस सांसद ले के मायवती बने  मन बढंग 
बात उसकी सुन के मन हो जाए दंग  
बात बात पर गिरगिट की तरह वो बदले रंग 

सुषमा माई की भाषा जैसे बोले कसाई 
मीडिया को समझ कर जज जोर जोर से चिल्लाई 
बचाओ बचाओ देश गया डूब भ्रष्टाचार  की आंधी आई
 
अरुण जेटली का दिमाग कुतर्क की भरी पोटली
न्यूज़ चैनल पर बैठ कर सेकें चाय की केतली  
हर मसले पर उनकी वकालत वाली राय 
वो  भैंस के आगे बीन बजावे और भैंस खडी पगुराय 
 
जयललिता की शेप है सबसे जुदा 
तमिलनाडु में बैठ गायें अपनी कविता
घर से ज्यादा पड़ोस के बारे में रखे खबर
श्रीलंका  में क्या होए उस पर है उनकी नजर 

बीजेपी को भी खुद पर नहीं इख्तियार 
पीम आडवानी हो या मोदी इसमें है तकरार 
गुजरात में मोदी की भी है अपनी ललकार 
बनुगा मैं पीम जब बीजेपी की हो सरकार 

बिहार के राजा है नीतीश कुमार 
उनका दिमाग है दुधारी तलवार 
बिहार के लिए उनकी है अलग है मांग 
NDA या UPA दोनों ही नाव में उनकी टांग 

कभी थे रेल मंत्री लेकिन अब औकात के संत्री
खाया था कभी चारा लेकिन अब है बेचारा
नाम है लालू  अब खा रहे है केवल आलू  

सारे परिवार की है राजनीती मैं गतिविधि
करुना निधि की अलग है विधि 
उनके सुपुत्र है राजा और निधि 
उनके लिए नहीं कोई कुर्सी है बनी 
इसलिय उनकी बात कभी नहीं टली

अरविन्द केजरीवाल हर रोज करें सवाल 
देश की अवस्था पर उनको है मलाल
सभी लोगों को वो लगें काल सामान
राहुल, वडारा, खुर्सिद लगें इनको दोसी 
उनकी चलें तो वो लटका दें इनको फासी 
भ्रष्टाचार की नाव पर चढ़ कर लें खुद की ताजपोशी

PS:Above lines should be taken in humour sense only.
(C)Rakesh Kumar Oct. 2012
 

  

Tuesday, September 11, 2012

के बी सी...

एक शाम सोफा पर बैठ कर मैंने बहुत सोचा 
क्या चीजें हैं जिन्होनें मुझे आगे बढ़ने से रोका
बहुत ही गहरा मैने किया चिंतन और मनन 
लिस्ट बनाता हूँ कि किस-2 की करूँ मैं आज माँ बहन 
कहाँ कहा जा के निकलूं इस दिल का गुबार 
इतना पीटू की आ जाये कमीनो को बुखार
शुरुआत करता हूँ देश की दशा पर 
बरसों से दिए जा रहे इसकी सजा पर 
किसको सजा दूं कौन है  इसका दोषी
नेता पब्लिक, सिस्टम, या है इसकी बुरी किस्मत
ये सब तो कहता है मेरे पड़ोस का मोची 
साब, कुछ भी हो अपनी तो चल रही है रोजी रोटी 
देश तो जायेगा ही गड्ढे में 
कोयला और आयरन माइनस जो सब खोद रहे हैं 
क्यों न हम भी इसमें कूद कर देश को बचाए 
कुछ नहीं तो दो चार बाल्टी ही चुरा कर लायें 
देश के बारे में तो सभी जगह हो रही है चिंता और बहस 
मेरे सोचने से नहीं पड़ेगा इसमें कोई नया रस 
ये ही सोच कर ध्यान लगाया अपने नौकरी पर 
क्या करें किधेर जाये और कितना कमाए 
दो चार हजार  की नौकरी से क्या मिला 
मेरी तनख्वाह से तो बीवी को भी है गिला 
सोच रहा हूँ कैसे लायें इसमें बदलाव 
कुछ ऐसा करें जिससे जल जाये मेरी किस्मत का अलाव 
क्यों न के बी सी पर जा कर खेले एक  दाव
देश भर में होंगे मेरे चर्चे
सारी उम्र के पुरे हो जायेंगे मेरे खर्चे
साथ में बिग बी से मिलना होगा एक बोनस
और जिंदगी से दूर होगी बॉस की खुन्नस  
यही सोच कर मैने फ़ोन की तरफ हाथ बढ़ाया 
और के बी सी का नंबर घुमाया 
उधर से आई एक मीठी आवाज 
के बी सी की फ़ोन लाइन बंद है आज
तो भैया ये प्लान भी हो गया फेल
किस्मत की टूटी पटरी पर भला कैसे चलती अपनी रेल
सोचा क्यों न बच्चन सर जी को अपना दुखड़ा सुनाये
ट्वीटर पर जाकर ये पोस्ट चिपकाये
शायद उनको मुझ पर कुछ दया आ जाये
के बी सी में मेरा भी कुछ जुगाड़ फिट हो जाये

(C) Rakesh Kumar Sep. 2012

Saturday, September 08, 2012

Living...

An eye is blind and cannot see
If it doesn't blink on a person misery

An ear is deaf and cant hear
If it cannot listen a silence of many years

A heart is dead and not alive
If it has no courage to fight

A hand is useless and broken
If it has not change its destiny written

A leg is broken and has no power
If it has not crossed its doubt's border

A lips is ugly and has no beauty
If it has not spoken the words with integrity

A mind is empty and has no wisdom
If it is chained in unscientific ritual and custom

A soul is sold and considered killed
If it has lost hope to rise and rebuild

A living is only a disgrace and blemish
If it is has no dream to nourish

(C) Rakesh Kumar Sept. 2012

Thursday, August 30, 2012

Feelings...

In evening amidst a silence storm
Many feelings I tries to explore
Till now whom I refuse to conform
Riding on their emotional experience
I wander to a distant lonely shore
Where my mind is always absent
They pushes me in corner so extreme
Where reality appears as a dream
I swing between low and high
Sometimes lonely and sad
Perhaps my tears have been dried
Or when I fly high in sky
Without any boundaries, untied
From a side when I feel enlightened
Where things look beautiful and brightened
To the other side when I ask why
And I hear a silence with no reply
It surround me with unseen fears
I feel weak and defeated
As I am fighting since many years
When sum of life seems zero
I want to run but nowhere to go
The directions are hazy and not clear
I roam from past to future
Like a cursed creature
Juggling between good and bad
I become glad to numb and sad
How to define its functions
When I am unable to find reasons
It makes me fall and rise
I behave as a man unwise
Some times I refuse to believe
On things I see through my eyes
As I walk between truth and lies
From life to death
On each passing breath
Where none of me survives
I live and feel alive
With so many bruises and wound
I don't know where I have arrived
I search and look around
But nothing yet I have found
 
(C) Rakesh Kumar Aug 2012

Monday, August 06, 2012

चलो इसी बहने तो हम जाने गए
क्या हुआ जो बरसो पुराने दोस्ताने गए

क्या हुआ जो आज उन्होंने ने खंजर उठा लिया
इस बहाने कम से कम शब्दों के वीराने तो गए

मेरी बारात नहीं पहुंची उसकी गली तक तो क्या हुआ
ये क्या कम है जो उसकी गली में मेरे अफसाने गए

हमारी सांस रुक गयी तो भी कोई देखने न आया
वो दो शब्द कम क्या बोले सब लोग उनको मनाने गए

भुला दिया था कब का उन्होंने मुझे एक लम्हा समझ कर
पर मेरे जिंदगी के कई बर्ष उनको भुलाने मैं गए

आज भी दरवाजे पर वो माएं राह देखती होगी
बरसो पहले जिनके जवान बेटे शहर में कमाने गए

महंगे सपने देखने की कोशिश तो की थी हमने
पर तमाम जिंदगी मेरी उसकी कीमत चुकाने में गए

ज़िन्दगी की दौड़ मैं थक कर जब मैंने बंद कर ली आँखें
फिर कभी नहीं उठा जब लोग हमे जगाने गए

और क्यों नहीं लिख पाया इसका क्या जवाब दू
बस जोर की लगी थी और हम पाखाने गए

(C) Rakesh Kumar

Thursday, July 12, 2012

Life undefined

What we have got to give
While life goes on and we live
Darkness in our heart
Red lips with smile
Is it a worthwhile
Living inside us a cunning owl
Polluting our heart and soul
Once It was innocent and pure
But now its obscure
Abandon like a orphan
Without any cure
Fighting an empty illusion
With sorrows and delusion
Now helpless and aged
With so many prejudices
Living as animal caged
Holding many things dear
With so many unknown fear
Life, its purpose remains unclear
Many answers unknown
Full of millions people
We surrounded but alone
Many things occurred
Unable to see actual
We got only blurred vision
A life full of lies
With millions of cries
Only for things left behind..

(C) Rakesh kumar

Wednesday, June 06, 2012

जब तुम्हारी याद आई...

I wrote this poem as my wife is currently out of town and I am suffering with fever/cold in her absence...just to say that I miss her so much...

क्या बताऊँ की कब कब तुम्हारी याद आई
सुबह से शाम तक न जाने कितनी बार आई
सुबह जब दरवाजे पर कामवाली ने घंटी बजायी
याद आई तुम जब मेरी सुहानी नीद की शामत आई
आज सुबह कुछ सूनी सूनी सी लग रही थी
जब की कमरे में मेरी खान्सियों की आवाज गूंज रही थी
मैं क्या जवाब देता जब कामवाली कपड़े धोने के बारे में पूछ रही थी
किचन में जाकर जब चाय बनाने को मैने सोचा
चाय पती का डब्बा न जाने मैने कहाँ कहाँ नहीं खोजा
इस असफलता पर मैंने अपने आप को कितनी बार कोसा
उस वक़्त भी तुम्हारी ही याद आई
ऑफिस जाते वक्त भी न जाने कितनी बार मैने मुड़ कर देखा
बंद दरवाजे से झांकते हुए सिर्फ तुम्हारे चेहरे को ही खोजा
लंच में भी तुम्हारे ही यादों ने ही दौड़ मचाई
जब भूख से मेरे पेट में चूहों ने हुडदंग मचाई
शाम को ऑफिस से आकर एक पल ही जो सकूं से बैठ पाया
जेहन में तुन्हारे यादों के घोड़ों को ही दौड़ लगाते ही पाया
घर के सूनेपन से उकता कर हमने तुम्हारी तस्वीर से ही कर ली दो चार बातें
सोचा काश तुम फोटों फ्रेम से निकल कर सामने आ जाते
तुम्हारे जाने के बाद से ही बुरा हाल हुआ हुआ है हमारा
बुखार और जुकाम से कैसे हो अब जीना गंवारा
नाक से निकले पानी को ही अब तुम अपनी यादों के आंसू समझ लेना हमारा
सोचता हूँ आज की मुझमें तुम्हारे साथ रहने की मुझे में हिम्मत कहाँ से आई
तुम जब तक थी तो बीमारी तक भी तुमसे डर कर मेरे पास नहीं आई
डीनर में रोटी का बचा टुकड़ा भी तुमारी याद दिलाता है
जब में उसको कूड़ेदान में फ़ेंक कर चला आता हूँ
खिड़की से जो गुजरता हुआ ठंडी हवा का झोंका जो मुझ से टकराता है
तुम्हारी यादों के समुन्दर में ही मैं अपने आप को ही डूबते हुए पता हूँ
तुम्हारी यादों के परिंदों को उतारने के लिए ये जगह बहुत छोटी है
मैं ही नहीं तुम्हारी याद में लगता है घर की हर एक चीज रोती है

(C) Rakesh Kumar June 2012

Sunday, June 03, 2012

कहाँ है सत्य...

कहाँ है सत्य, क्या है सत्य,
कैसा है ये, किधर है ये
क्या कभी पाया है मैने इसे, जाना है कभी इसे मैने
क्या ये उन पुस्तकों में था जिनको मैने पढ़ा
या ये था उन कविताओं में जिनको मैंने लिखा
क्या ये उन दृश्यों में था जिनको मैने देखा
या ये उन भावनाओं में था जिनको मैने महसूस किया
क्या ये उन शब्दों का रूप था जिनको मैंने कहा, सुना
या मेरी खामोशी के वक़्त मौन बन कर ये मेरे ही अन्दर समाया था
क्या ये मेरे पास था जब मैं जाग रहा था
या ये तब था जब मैं सो रहा था
क्या ये वो था जो मेरी इन्द्रियों ने मुझे बताया
या ये वो था जो मैं कभी जान ही नहीं पाया
क्या उन पलों में था जिनमे मैं जीवंत था
या उनमे में जब मैं मृत्यु के करीब था
क्या ये मेरे अनुभवों में अवतरित था
या मेरे लड़कपन में अंकुरित था
क्या सत्य मेरे आंशुओं का ही एक रूप था
या मेरे मुस्कराहटों का ही एक हिस्सा था
क्या ये मुझे मिला था जब मैं सफलता के शिखर पर था
या मेरा हमसफ़र था जब मैं असफलता से जूझ रहा था
क्या ये मेरे मंजिलों के रास्तों में पड़ा हुआ था
या खुद मंजिल बन कर ही मेरे सामने खड़ा था
कहाँ था सत्य, किस वेश में था ये
क्या ये तब था जब मैं अकेला था
या तब जब तुम मेरे पास थे
कहाँ है सत्य, कब था सत्य
क्या कभी मैंने पाया है इसे
कभी जाना है इसे...


(C) Rakesh Kumar June 2012

Thursday, May 24, 2012

Peace O' Peace

O Peace' Where art thou
Is there a way to find you somehow
Searching you since years after
Passing of my life's unknown chapters
Are you residing in far away mountains
Or hiding in calmness of deep water
Without you my life seems frozen
May be you are roaming in dark nights
Preserving yourself to burst one day into a fight
Without you my life is ceased
Where are you my dear peace
Are you inside me or out side
Are you at the center or at the peripheral
Are you real or just a bubble
Are you at the top or at the bottom
Are you whole or just an atom
Come to me don’t be so cruel
Without you I am restless
Wandering all of my life aimless
Do you lacks because of anger
People say you come only in prayer
But even when I closed my eyes
I don't feel you inside
For you many hurdle I had crossed
But all my effort has gone for a toss
Come, Inside me there is so much chaos


© Rakesh Kumar May 2012

Tuesday, May 22, 2012

An Abandoned Girl Child

This poem I wrote on hearing news about abandoning girls child in our society...

Left as a orphan on the road
Again a girl child was abandoned
People thought she was of no worth
And her life could not be auctioned
Why she deserved this fate
Was it mistake so called her birth
We don’t do anything beside a debate
Wanted to play with dolls
She also deserved to be loved
A Mommy she wanted to call
Four walls where she could safely roam
She too wanted a lovely home
She also wanted to feel secure
And she had a heart innocent and pure
She was supposed to be a daughter
Wanted a brother, could be a sister
Above all a caring mother
But We have thrown her into a gutter
Treated her like a vulture
Shame on us as a society grown
We are not left with any good hormone
Are we left with any answer
Why her life is so cheaper
While dying on the road she moan
Asking why she had been left alone...


© Rakesh Kumar May 2012

Saturday, May 19, 2012

वो शाम बेच दी...

ज़िन्दगी को जीने में
क्या क्या बेचा मैने
कितनो का रखूं हिसाब
लाभ का था ये नुक्सान का सौदा
किसको दूं जवाब
सुबहे बेच दी वो शामे बेच दी
दिन बेच दिया वो रात बेच दी
रखता हूँ हिसाब कुछ उन शामों को
जिनको बेच चूका हूँ में जीने की राहों में
वो एक मैदान में क्रिकेट खेलने की शाम
और एक गिल्ल्ली डंडा खेलने की शाम
वो stadiam में हाकी खेलने की शाम
और अँधेरा हो जाने पर डर कर घर आने की शाम
वो स्कूल से घर लौट आने की शाम
और माँ के हाथों से खाना खाने की शाम
वो फूटबाल के पीछे दौडने की शाम
वो नदियों के पानी में कूदने की शाम
वो गलिओं में अँधेरे से डरने की शाम
और लोगों से मिलने मिलाने की शाम
वो ढेरों किस्सों और कहानियों की शाम
और बैठ कर सब के साथ बिताने की शाम
वो ढोल नगाड़े और उमंगो की शाम
और अंधेरों में पढने की शाम
वो पलकों के बोझिल हो जाने की शाम
और ठण्ड में अलाव के पास बैठने की शाम
वो चूल्हे की धुएं से आँख जलने की शाम
वो दूर बागीचे के पीछे सूरज के छुपने की शाम
वो यादों की शाम, वो भूलने की शाम
वो ढेरों सुनहरे सपनो की शाम
और भी जाने कितनी शामें बीच दी मैने
ज़िन्दगी के जीने में
की आज आ गयी है मेरी ज़िन्दगी की शाम
आज सोचता हूँ कैसे बेचूं इसे
अपनी ज़िन्दगी की ये आखरी शाम...

(C) Rakesh Kumar May 2012

Saturday, May 05, 2012

Old Or Cold

I wonder if i am getting old
or getting cold
Watching silently and doing nothing
On seeing me dreams being sold


I don't know why
I am feeling so dry
Is it because of a new realization
That I am unable to take any action


Why I could not be more rational
Unable to see what is actual
Now I feel so weak and tried of my struggle
That there won't not be any my dream's castle
Now my life seem more mortal


Suddenly life seems so fragile
As i am watching a news of farmer suicide
That his land was no longer fertile
What has suddenly changed inside me
That i am not what I am suppose to be


Left with my own frustration and anger
Afraid and scared of coming danger
What is answer and whom to blame
I am pointed by only my own finger


Life is faded the more i aged
Feel like a bird i am caged
Not sure where i am headed
My beliefs is only cheated


Don't know what i have to say
Waiting for things to be okay
And i have only to pray
To return of golden old day


(C) Rakesh Kumar May 2012

Thursday, April 26, 2012

My Wife..

I love her more each day
And night and every moment
Like
Like the air I breath,
Like the sunlight I crave every morning
Like water I drink
She gives my life true fulfillment
She fill my heart with fresh air
And takes away each moment of despair
She is priceless
Her looks pierce my heart
And her voice fills my ear
Her touch makes me breathless
I never though my self so blessed
Everything about her is perfect
Her hugs, her lips
Her smile and her kiss
I want to always see her happy
That's my goal
To luv her with my heart and sole
She truly defines my life
She is my wife....

(C) Rakesh kumar April 2012

Thursday, February 16, 2012

Believing...

Today I write about something personal
Those things I believe as actual
In my life nothing is impossible
I am able and things are ample
May be I don't believe in god
Religion for me is just a fraud
Faith is only I consider most
Which has toppled strongest post
I dont believe in heaven and hell
This is a means for priest to sell
Words and ideas are stronger than swords
Human sprit is only best reward
Watch carefully what u believe
Because that is source for what u achieve
What you believe is real
Defines how the world around you all appear
Believe defines your life's actions
Dreams passion and obsessions
Believing only make things good bad or ugly
Whether are not with me you are agree

(C) Rakesh Kumar Feb. 2012

Wednesday, February 15, 2012

Keep trying

You don't get rain begging from sky
But only when digging the earth you try
You don't see way in deep river
But only when you cross the river as diver
After dark night sun has to come out
But those sleeping will never see the light
Have you not crossed many mountain
Don't just wait, take an action
Why to worry about win and loss
Life is only a game of toss
Whether u are cursed or blessed
Keeping walking don't be afraid
Every step you will find obstacle
And things will also be fatal
But you should know how to tackle

(C) Rakesh Kumar Feb 2012

To my wife...

This poem I wrote for my wife...

What should I say about you
What name should I give to you
Alien, perfect, soul mate
Or any other words that you choose
That will not be enough to describe you
Anyway let me try to define you
May be I should try some futile example
You are the rain that fills river and lake
Or the softness found in yummy cake
Your smile is the courage to those in wreckage
No where I could find such a perfect package
You are the faith that moves mountain
A source of happiness to Eden
You gives strength to those in fear
A inspiration to those in despair
You understand my pain as yours
One who gives a lion energy to roars
You the one who holds whenever I prone to fall
How to describe such a sweet and pretty doll
No matters what, I will always support you
Loving you makes me what I am really
Smiling, always standing with you


(C) Rakesh Kumar Feb 2012

Sunday, January 22, 2012

Silence....

How do we define and how to understand
What meaning a silence has to represent
Does it mean people don't  want to speak
When unable to understand what meaning they seek
Sole cause of silence is not always being angry
It may be because door is closed and no more entry
Silence mean people are not agree what you say 
To close conversation and they want to walk away
Things are not easy in silence and there is no way
Each silence has different meaning to say
Behind a silence there may be a big scream
Many complicated and unknown thing's scheme
As said some silence may be as valuable as gold
Represents many things that had never been told
Many silences are also due to lack of action
Some are for peace and some are for religion
A silence is sometimes threatening than said words
More complicated to understand than crosswords
A silence is priceless and sometime meaningless
It is also when people don't want to discuss
A silence has many layers and aspects
Its not easy to decipher what it projects
It may simply be a sign of rejection
And sometimes also a sign of acceptance
Sometimes silence is about listening
However its also a tool used for bashing
Silence in any form is always pure
But about silence one thing is always sure 
Smallest element of it will make life hacked
Silence is always going to have an everlasting impact


(C) Rakesh Kumar Jan 2012

Sunday, January 15, 2012

हाँ मैं एक नयी कविता लिखना चाहता हूँ

हाँ मैं एक नयी कविता लिखना चाहता हूँ 

जब सर्दी की रातों मैं एक गरीब सड़क पर सोता है 
भूख के वजह से एक गरीब का बच्चा रोता है 
जब दहेज़ के लिए एक औरत की बली दी जाती है 
तन ढकने के लिए नारी की साडी छोटी हो जाती है
हाँ तब मैं एक नयी कविता लिखना चाहता हूँ

जब एक छोटा बच्चा होटल में टेबल साफ़ करता है
जब एक किसान को आत्महत्या करना पड़ता है
जब भूख से एक तरफ इंसान मरता है 
सरकारी गोदाम में लाखों का अनाज सड़ता है 
हाँ तब मैं एक नयी कविता लिखना चाहता हूँ

जब दूर गाँव में एक प्रेमी की हत्या होती है 
अदालत में सबके सामने झूठ की जय होती है 
समाज मैं एक इंसान सच बोलने से डरता है
जब सबकी आँखों के सामने एक इंसान मरता है  
पुलिस और प्रशासन चैन की नीद सोती है 
हाँ तब मैं एक नयी कविता लिखना चाहता हूँ

जब एक बुढ़िया का जवान बेटा छीन जाता है 
एक नारी की इज्जत सरे आम लुट जाती है
जब शिक्षा का खुलकर व्यापार होता है 
और एक गुंडे का आदर और सत्कार होता है  
हाँ तब मैं एक नयी कविता लिखना चाहता हूँ


जब धर्म के नाम पर लोग जानवर बन जाते है 
जब इंसानी रिश्तों के मोल कम हो जाते है
जब आधुनिकता के दौड़ मैं लोग अंधे हो जाते है 
टीवी चैनल पर लोग पैसे के लिए नंगे हो जाते है  
हाँ तब मैं एक नयी कविता लिखना चाहता हूँ

जब देश के नेता की नीयत मैली होती है 
भ्रस्टाचार के नाम पर हर रोज रैली होती है
जब देश का युवक अपनी जवानी मैं थक जाता है 
सच्चे दामन पर एक बदनुमा दाग लग जाता है 
हाँ तब मैं एक नयी कविता लिखना चाहता हूँ 
एक नए परिवर्तन की नीव रखना चाहता हूँ 

हाँ मैं एक और नयी कविता लिखना चाहता हूँ

(C) राकेश कुमार Jan 2012

Thursday, January 12, 2012

Welcome New Year

Wishing you all a happy new year
May you all be surrounded with loved ones and dear.
In your life many exciting chapter to be added
Things that you loved never be faded
Face the things you thought you can't
To do things you have never got chance
Not a single moment live being afraid
Conquer the boundaries which you tried since decade
Smile with your deepest scar
Be truly who you are
A year when you see endless possibilities
You fight when no gets agree
Raise your voice when you don't see choices
Turn all the obstacle in to ashes
Don't be afraid of failure and mistake
This is the moment when your are awake


(C) Rakesh Kumar Jan 2012